भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समझ सुगबुगाई / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समझ सुगबुगाई

नहीं तो कहीं से

धुन आई क्या आई


जो धुन है पहले से

मन की पहचानी

वही चले, चला करे

तो वही कहानी

चादर फिर फैलाई

फिर फिर तहिआई


कहीं से अकेले में

किसी कंठ ने गाया

उसे अगर मेले में

कोई भी सुन पाया

तो सुन कर गति आई

या उठ कर मुरझाई ।