भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समन्दर किनारे की एक रात / शशिप्रकाश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{{KKCatKavita}

समन्दर की लहरें जो सिर पटकती हैं
किनारे की अकेली चट्टान पर
उनका पानी बदलता रहता है
लेकिन नमक की मात्रा सबमें बराबर होती है ।

चट्टान अलग अलग वज़न और रफ़्तार की चोटें झेलती है ।
कुछ न कहती है ।

आसमान में तनहा है चाँद ।
बादल के आवारा टुकड़ों और यहाँ-वहाँ
छिटके सितारों से नहीं है उसका कोई सम्वाद ।
चाँद के पास उदासी की पीली रोशनी है
लेकिन आँसू का एक क़तरा भी नहीं।
लहरों का नमक और पानी है ही नहीं
उस अभागे के पास तो आँसू भला कैसे होंगे !

प्रेमविह्वल लहरें पीछे लौटती हैं पछतावे के साथ
और फिर दौड़ती आती हैं प्रचण्ड रोष के साथ।
विक्षुब्ध प्यार के आवेग की चोट सहती है
और लहरों के लौटने के पश्चाताप को
दार्शनिक वस्तुनिष्ठता के साथ
महसूस करती है किनारे चिन्तनरत
खुरदरी काली चट्टान जो कितनी धँसी है रेत में
और कितनी बाहर है,
और कितने समय से है उसका
खारे नीले गँदले पानी से साथ
और क्या उसके पास भी है पसीने और
आँसुओं का गुप्त खारापन,
यात्राओं का कोई कठिन अनुभव,
कोई अदेखी मेहनत, कोई छिपा लिया गया
रहस्यमय दुख? — यह कोई नहीं जानता ।

00

यह समन्दर की बेचैनी की रात है।
सिर्फ़ कुछ तज़ुर्बेकार बूढ़े और हिम्मती
नौजवान मछुआरे ही समन्दर के भीतर हैं,
या वे लोग जो चाँद की तरह तनहा हैं
जिनका कहीं कोई इन्तज़ार नहीं कर रहा है ।
मछुआरों की कश्तियों की बत्तियाँ
टिमटिमा रही हैं कोसों दूर ।

कोई एक समुद्री पक्षी लहरों के शोर के बीच
ऊँची आवाज़ में चीख़ता हुआ
काले पानी की सतह की ओर गोते लगाता है
और फिर अन्धेरे में विलीन हो जाता है ।

इस समय सुदूर उत्तर के पहाड़ों में जंगल
जल रहे हैं दिनरात लगातार ।
इधर सागर किनारे मानसून आ चुका है
लेकिन आज की रात बिन बारिश की रात है
उमस से भरी हुई ।
हवा में नमक और मछलियों की गंध थोड़ी ज़्यादा है ।

मुझे गहरे समन्दर में जाना है
मछुआरों की उन नावों के पास
जिनकी बत्तियांँ बेहद कठिन दिनों की
उम्मीदों की तरह टिमटिमा रही हैं ।
यूँ तो एक सुनहरी मछली ने वायदा किया था
अपनी पीठ पर बैठाकर उन तक पहुँचा देने का
लेकिन वह नौजवानी का एक बचकाना सपना था !
 
अब नहीं है मेरे पास कोई यूटोपिया,
थोड़ी काव्यात्मक उदासी और
उम्मीदें है और युयुत्सा है उतनी ही
जितनी प्यार की चाहत और कुव्वत
और तमाम तुच्छ चालाकियों और दुनियादारियों से
जानते-बूझते भोला और अनजान बने रहने का
जतन से विकसित किया गया कौशल ।

फ़िलवक़्त प्यार या प्रतीक्षा या शोक में
मरने का कोई प्रोग्राम नहीं है मेरे पास
और मैं सुबह का इन्तज़ार कर रहा हूँ
इस चट्टान और चाँद के साथ
बिना किसी पछतावे के बीते दिनों की
मौलिक मूर्खताओं और मानवीय बेवफ़ाइयों के बारे में सोचते हुए ।

और उन दुखों के बारे में भी
जिन्हें कविता में प्रवेश न करने का
शाप मिला हुआ है ।

सुबह जब रात के मछुआरे लौटेंगे
तो उन्हें राज़ी करूँगा
अगली रात समन्दर में साथ लेकर चलने के लिए,
धरती के बेपनाह दुखों और क्षुद्रताओं से दूर
पानी में पनाह लेने के लिए,
ज़्यादा नहीं, कम से कम
एक रात के लिए।

रचनाकाल : 05 अप्रैल 2024