भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समय का झांझर / नीना सिन्हा
Kavita Kosh से
तुम्हारे छत पर
उतरती पीली चाँदनी में शफ्फाक क्या रहा
वह अँधेरों को नकारती
या
मन को ज़र्द करती
बहुत कोशिशें की यह समझाने की
नदी के जल का प्रतिबिंब अस्थिर है
छाया डोलती है
लेकिन मन ने कहा, कि
इसमें सच की परछाई है
तुम्हारी आँखों में धुंध के सिवा कुछ नहीं रहा
उसमें राह स्पष्ट नहीं
मंजिलें मुतासिर नहीं
अपनी राहों के शूल व पत्थर का मुझे भान है
उसे मेरे पाँव की उँगलियाँ टटोलती हैं
इन गिरह-सी बँधती दीवारों
पर ख़ुशरंग तस्वीरें भी अजाब हैं
कि
जिन्होंने ताश के महल बनाये
और
काग़ज़ की किश्तियों पर सफ़र
जिंदगी! ऐतबार के कंधे पर सर रखती है
और
झूठ पर पाँव
फिर भी समय का झाँझर बजता है
और
नि:शब्द दुनिया सोती है!