भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समय की पुकार / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
महकती दिशाएं बिहँसती बयार ।
खिली है अरुणिमा नयन पट उघार ।
उषा ने छुआ रवि किरण बन कपोल,
नगर ग्राम्य में छा गया तब निखार ।
मिटा दो कलुष को हृदय कर विशाल,
करें कर्म अपना समय की पुकार ।
जगेगी मनुजता बनेगा महान,
विकट जो हृदय की भरेगी दरार ।
बहे प्रीति पावन गरल का निदान,
क्षमादान होंगे कुटिलता बिसार ।
करें मान जीवन, भरें हम हुलास,
हठी बन रहें क्यों लगे सब कतार ।
मधुर रागिनी चाँदनी सा सुहास,
खुशी का यही पल न मिलता उधार ।