भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समय के विरुद्ध / पुष्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

रेत में
चिड़िया की तरह
उड़ने के लिए फड़फड़ाती।

नदी में
मोर की तरह
नाचने के लिए छटपटाती।

आकाश में
मछली की तरह
तैरने के लिए तड़पती।

विरोधी समय में
मनःस्थितियाँ जागती हुई
जीती है अँधेरे में
उजाले के शब्द के लिए।

शब्द से फैलेगा उजाला
अँधेरे समय के विरुद्ध।