Last modified on 4 अप्रैल 2014, at 23:44

समय स्थान की दूरी कुछ / हनुमानप्रसाद पोद्दार

समय-स्थान की दूरी कुछ भी कभी नहीं कर सकती दूर।
जहाँ हृदय में हृदय परस्पर रहता सदा सतत भरपूर॥