भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समाधि-एक/ तुलसी रमण
Kavita Kosh से
दब गये धरती के
तमाम रास्ते
पगडंडियाँ
रुक गये राजमार्ग
झुक गये
देवदार के कंधे
बान के सिर
किसी अँधेरे कोने जाकर
रजाई ओढ़ छिप बैठा
ठिठुरा सूरज
स्तब्ध है
सहमी हवा
बूँद-बूँद जम गयी
झालरों में
छत से टपकती जलधार
मंद-सी काँपती
क्षीण काय नदी
मंत्र कीलित
नाले के घराट
दू....र-देश
नदी के संग
उड़ती गयी चिढिया।
अक्तूबर 1990