भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समाधि-लेख / एज़रा पाउंड / एम० एस० पटेल
Kavita Kosh से
फू आई
ऊँचे बादल और पहाड़ी को प्यार करता था फू आई,
हाय, वह शराब से मर गया ।
ली पो
और ली पो शराबी भी मर गया ।
उसने ह्वांगहो नदी में चन्द्रमा का
आलिंगन करने की कोशिश की थी।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : एम० एस० पटेल
लीजिए अब मूल अँग्रेज़ी में यही कविता पढ़िए
Ezra Pound
Epitaphs
Fu I
Fu I loved the high cloud and the hill,
Alas, he died of alcohol.
Li Po
And Li Po also died drunk.
He tried to embrace a moon
In the Yellow River.