भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समाप्त / स्नेहमयी चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहले कुछ दिनों तक चाहा--

दूसरों के हिसाब से करूँ,

फिर

कुछ दिनों तक चाहा--

अपने हिसाब से करूँ।

अब

कोई भी चाह

क्यों करूँ !