भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समीरण, धीरे से बह जाओ / रामकुमार वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समीरण, धीरे से बह जाओ।
मैं क्या हूँ, इन कलियों के
कानों में यह कह जाओ॥
वे विकसित होकर जग को
देंगी सुख सौरभ भार,
किरणें हिम-कण के भीतर
होंगी ज्योतित सुकुमार;
तृण तृण ले लेंगे उज्ज्वलता
का नूतन परिधान,
विहगों को होगा अपने
मधुमय कण्ठों का ज्ञान;
इस जीवन में साँस-रूप हो
कुछ क्षण को रह जाओ।
समीरण, धीरे से बह जाओ।