भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समुद्र-7 / पंकज परिमल
Kavita Kosh से
बूंदों को अभिमान है
कि बूंद-बूंद मिल कर समुद्र बना है
किसी नदी को जिद होती है
समुद्र पर अपना नाम थोपने की
जो तीन में न तेरह में
वे जरा-जरा से गागर चिल्ला रहे हैं
कि उन्होंने गागर में सागर भर लिया है