भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समुद्र और आदमी / आन्ना स्विरषिन्स्का / सिद्धेश्वर सिंह
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
समुद्र को तुम नहीं कर सकते वश में
चाहे फुसला कर
या फिर ख़ुश होकर।
लेकिन तुम हंस तो सकते ही हो
उसकी शक़्ल पर ।
हंसी एक चीज़ है
उनके द्वारा खोजी गई
जिन्होंने एक लघु जीवन जिया
हंसी के उफान की तरह ।
यह अनन्त समुद्र
कभी नहीं सीख पाएगा
हंसना ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सिद्धेश्वर सिंह
......................................................................
यहाँ क्लिक गरेर यस कविताको नेपाली अनुवाद पढ्न सकिन्छ ।