भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समुद्र के आर-पार यात्रा / ब्लेज़ सान्द्रार / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
हॉलैण्ड और हॉलैण्डवासी, हॉलैण्डवासी
धुएँ से भरा है —
धूम्रपान कक्ष
बंजारे भरे हुए हैं —
सभी संगीत-मण्डलियों में
कुर्सियाँ ही कुर्सियाँ है —
सभी क्लबों, सैलूनों और दफ़्तरों में ।
परिवार, परिवार, परिवाजनों
छेदों भरे हैं — मोजे और जुराबें
और औरतें, बस, बुनाई करती हैं,
कुछ न कुछ बुनती रहती हैं ।
रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय