भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समुद्र / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन की तरह गहरा
इच्छाओं-सा लहराता
आशाओं-सा चमकता
विवशताओं-सा लौटता

आरोह-अवरोह
उद्वेलन- आवर्त
कशमकश कभी तेज़ कभी मंद

अथाह, अछोर, अनन्त
अपने ही भार से थरथराता
चट्टानों पर फन पटकता, हाँफता
फुफकारता, दहाड़ता

समेट लेत है अपने को
अभिशप्त
अकेला
जैसे आदमी ।