भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समेटो खुद को / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल
Kavita Kosh से
इस सिरे से
उस सिरे तक
गहन ठंडा
नंगा, बेधता
तुम्हारे अस्तित्व को नकारता
भेजे गए थे जिस लिए
मिला नहीं वैसा कुछ
बस एक हल्की-सी छवि
बनती है
लगातार देखने के बाद
किसी-किसी की
समझ आता है भेद
खोज पाता है वो
अपने धागों के सिरे
और हाथ
जो नचाता है
लौट चलो
लपेट लो धागे अपने
इससे पहले कि
उलझ जाएँ ये समय की गेंदें।