भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सम्त का सहरा / शीन काफ़ निज़ाम
Kavita Kosh से
सम्त का सहरा है अब
जब हो गए हैं
एक जैसे
चारों ओर छोर
सारबानों के कहीं
बैठते उठते मुड़ते टूटते
सुर हैं
न ऊंटों के गले की घंटियों की
दूरियों के दरियाओं में
धीरे धीरे
डूबती
गूंजें
न कहीं
खच्चरों प बैठीं
ख़्वाब बुनतीं
खाना बदोश दोशिजाएं
जिन के
बिरहे सुनने
ठहर जाता था
सावन
तुम्हारे सहन में भी
शौक़ की तकमील करने
शुतुर पर
शब् ही की शब् में
दरियाई सहराई सफ़र कर
लौटने वाले
दिलावर भी नहीं
पसरती सम्तों में
घूरती तन्हाईयों को
ज़र्द आँखें
तुम्हारी
पल पल फैलती जाती
एक पीली सायं सायं