भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सम्बन्धों में आँच / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
नज़र टिकी हो उजियारे पर
सम्बन्धों में आँच हो,
चाहे बोलियाँ अटपटी हों
मन में केवल साँच हो।
माथे पर हो
चमक भोर की
घिरे हों लाख अभाव में।
मिलकरके जब बैठेंगे सब
दर्द पास न आएँगे,
पथ में जितने शूल बिछे हों
वे फूल बन जाएँगे ।
मुस्कानों से
होम करें हम
सारी पीर अलाव में।
-0-25-11-2022