भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सम्मोहन / सजीव सारथी
Kavita Kosh से
सपनों के पंखों से जुड़ने लगता है मन,
रंग भरे अम्बर में उड़ने लगता है मन,
ऐसा है तेरे इन नैनों का सम्मोहन,
ऐसा है तेरे इन नैनों का सम्मोहन.
दो झिलमिलाते नगीने हैं,
या रोशनी का झुरमुट है ,
है धूप के दो झरोखे ये ,
या जुगनुओं का जमघट है .
चूम ले एक नज़र तो
जगमगाता है मन,
रातों को बन के सितारा
टिमटिमाता है मन,
ऐसा है तेरे इन नैनों का सम्मोहन,
ऐसा है तेरे इन नैनों का सम्मोहन
झीलें हैं दो मधुशालों की,
डूबी सी जिनमे दिल की बस्ती है,
नीले भंवर हैं दो गहरे से,
लहरों में भीनी-भीनी मस्ती है ,
होंठों से जो चख ले तो,
बहने लगता है मन,
दो घूंट में ही नशे में,
लड़खडाता है मन,
ऐसा है तेरे इन नैनों का सम्मोहन,
ऐसा है तेरे इन नैनों का सम्मोहन...
- स्वरबद्ध गीत, अल्बम – पहला सुर, संगीत- जे एम् सोरेन