भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सरक आती है कान की प्याली में / तेजी ग्रोवर
Kavita Kosh से
सरक आती है कान की प्याली में —
सुबह की स्नेह सरीखी धूप
जब कोई बासी-मुँह सोया पड़ा है अभी उनींदी रात के बहाने
सुबह के पाखी देर तक कूकते हैं आम की महक में
बताओ मुझे—
कहाँ है वह रेखा पानी की
खींच सकते हो जिसे
उस और इस पार के बीच?