भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सरनगूं हैं साअतों के सिलसिले सहमे हुए / शीन काफ़ निज़ाम
Kavita Kosh से
सरनगूं है साअतों के सिलसिले सहमे हुए
दूरियाँ ही दूरियाँ हैं फ़ासले ही फ़ासले
दस्तकें देती फिरे हैं क्यूँ हवाएँ शाम से
झाँक कर कोई तो देखे कोई दरवाज़ा खुले
जागने की ज़िंदगी और इंतज़ारों के अलाव
सो गए कितने ही मौसिम रास्ता तकते हुए
मौसिमों का बोझ तन्हा सह सकेगा या नहीं
पेड़ पर जितने भी थे पत्ते पुराने झड़ गए
सूरतें ही सूरतें थीं सामने फैली हुईं
हम मगर मानी ही सूरत के गलत समझे रहे
एक फिरता आसमाँ आँखों में अलसाया हुआ
और इक तूफाँ को हैं पलकें अभी रोके हुए