भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सरस्वती वंदना / राहुल शिवाय
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
शारदे, सरस्वती माँ, वीणापाणि भारती माँ,
कर जोड़े 'राहुल' को, कविता का ज्ञान दो l
अधम विनाश करे, सत्य का प्रकाश भरे,
सूर्य के सामान मात, भाव का प्रयाण दो l
सादगी-सुअम्ब गहे, सरस-मधुर बहे,
पिंगल-पीयूष भरा, मधुरस गान दो l
नवल गवेषणा का, कालजयी चेतना का,
मेरी लेखनी को मात, आज वरदान दो l