भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सरो के दरख़्त जैसी रौशनी मेरे सामने है / नवल
Kavita Kosh से
सरो के दरख़्त जैसी रौशनी मेरे सामने है
और पलकों ने झपकना बंद कर दिया है
हवा के तेज़ झोंको ने दरया में लहर पैदा कर दी है
और एक कश्ती अपना लंगर तोड़ मौजों में बह आई है
दिल एक नाचीज़ हिस्से ने सिर उठाया है
और जंगल में एक आग फैलती चली गई है
मैंने अपने आपको तन्हा महसूस किया
और एक साया मेरा हमक़दम हो गया।
सरो का दरख़्त=एक सदाबहार पेड़ जो हमेशा सीधा तना खड़ा रहता है (उर्दू-फ़ारसी की शायरी में सुन्दर देहयष्टि की उपमा इससे दी जाती है)।