भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सर्कस / अपूर्व भूयाँ
Kavita Kosh से
					
										
					
					जो गोलाकार पथ से दौड़ रहा है 
सर्कस का घोड़ा 
आप उसका परिधि में 
बिजली सी चमक रहा है चाबुक 
आप मदहोश हैं चाबुक की लहक से  
या गड़गड़ाते है 
सर्कस के शेर की तरह 
पिंजरा में !
एक रस्सी की ऊपर से झूल झूल के 
गुज़र रहा है आपका झिझकता हुआ समय  
आप जोकर हैं क्या 
हँसते हँसते रोते हैं  
रोते हुए हँसते हैं  
गोलाकार पथ से दौड़ रहा है 
सर्कस का घोड़ा ।
	
	