भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सर्दियों में होती हूँ कोई जानवर / वेरा पावलोवा
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
सर्दियों में
होती हूँ कोई जानवर,
एक बिरवा
बसंत में,
गर्मियों में
पतंगा,
तो परिंदा
होती हूँ पतझड़ में.
हाँ औरत भी होती हूँ बाक़ी के वक़्त में ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल