भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सर्दी / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूली बात पसीने की
ठण्डा शर्बत पीने की।
सर्दी की मजबूरी है
ठिठुर-ठिठुरकर जीने की।

सबको भाती मूँगफली
गूँज उठी है गली-गली।
भाया गाजर का हलुआ
गर्म पकौड़ी लगी भली।

छाँव न तनिक सुहाती है
धूप हमें सहलाती है।
कभी दुबकती गोदी में
दूर कभी भग जाती है।
(नवभारत बिलासपुर, 26 जनवरी1997)