भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सर्द रातों में दिल मचलता है / कर्नल तिलक राज
Kavita Kosh से
सर्द रातों में दिल मचलता है
दिल में ग़म करवटें बदलता है।
झूठे सपनों में रात बीती है
जाग जाऊँ कि दिन निकलता है।
क्यों फ़िज़ा में है कँपकपी तारी
कौन मन को मेरे मसलता है।
तुम जो आओ तो रोशनी फैले
वरना सूरज तो रोज़ ढलता है।