भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सर्प-सा शत्रु पाला नहीं था / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सर्प सा शत्रु पाला नहीं था।
दिल हमारा भी काला नहीं था॥

उसकी आँखों में मदहोशियाँ थीं
गो कि हाथों में प्याला नहीं था॥

हक नमक का अदा कर गया वो
जिसकी खातिर निवाला नहीं था॥

अश्रु कहने लगे भेद मन के
क्योंकि खुद को सँभाला नहीं था॥

नफ़रतों के अँधेरे बहुत थे
प्यार का ही उजाला नहीं था॥