भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सर के ऊपर फूस की छानी तो है / श्याम कश्यप बेचैन
Kavita Kosh से
सर के ऊपर फूस की छानी तो है
आपकी इतनी मेहरबानी तो है
बच गए सूखे से हम तो क्या हुआ
डूबने को बाढ़ का पानी तो है
एक मुट्ठी ही सही, खाने के बाद
पेट भरने के लिए पानी तो है
सिर्फ गठरी भर गिरस्ती ठीक है
सिर पे ढो लेने में आसानी तो है
झोल खटिए की तरह बेदम सही
ज़िदगी का कुछ न कुछ मानी तो है
गर ख़ुशी हासिल नहीं तो क्या हुआ
ग़म ग़लत करने की मनमानी तो है