भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सर जोड़ के बैठो कोई तदबीर निकालो / ओम प्रकाश नदीम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सर जोड़ के बैठो कोई तदबीर निकालो ।
हर बात पे ये मत कहो शमशीर निकालो ।

हालात पे रोने से फ़क़त कुछ नहीं होगा,
हालात बदल जाएँ वो तदबीर निकालो ।

देखूँ ज़रा कैसा था मैं बेलौस<ref>निश्छल</ref> था जब तक,
बचपन की मेरे कोई सी तस्वीर निकालो ।

सय्याद<ref>बहेलिया</ref> को सरकार सज़ा बाद में देना,
पहले मेरे सीने में धँसा तीर निकालो ।

दुनिया मुझे हैवान समझने लगी, अब तो,
गर्दन से मेरी धर्म की ज़ंजीर निकालो ।

शब्दार्थ
<references/>