भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सर से मेरे उनका क्या साया गया / मोहम्मद इरशाद
Kavita Kosh से
सर से मेरे उनका क्या साया गया
हर तरह से मुझको आजमाया गया
वो गये तो हर ख़ुशी जाती रही
क्या बताऊँ और मेरा क्या-क्या गया
साथ अपने ले गया वो काफिला
मैं गया जिस ओर बस तन्हा गया
घंटों लेके बैठा में कागज कलम
एक मिसरा भी ना यूँ आया गया
घट गई इंसानियत की आबरू
जैसे-जैसे आदमी ऊँचा गया
कौन घंटो बैठ के बातें करें
एक लम्हा याद का आया गया