Last modified on 12 मई 2017, at 14:35

सलामती के लिए / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

साँपों को
आस्तीन में रखना पड़ता है
कभी-कभी
पनाह देना पड़ता है
गिरगिट को
घर की चाभियाँ
चूहों के हवाले करनी पड़ती है
घर की सलामती के लिए
कभी-कभी।