Last modified on 21 मई 2014, at 23:36

सलाम / राजेन्द्र जोशी

माना, समझ नहीं पाया मैं
या समझने का
प्रयास ही नहीं किया
थी भूल मेरी
या कि
नासमझी
करता हूँ कोशिश
पर डरता रहा
समझने से
तुम्हारी समझ को
करता सलाम।