Last modified on 31 मई 2009, at 04:19

सवर्ण प्रौढ़ प्रतिष्ठित पुरुषों के बीच / शुभा

सवर्ण प्रौढ़ प्रतिष्ठित पुरुषों के बीच
मानवीय सार पर बात करना ऐसा ही है
जैसे मुजरा करना
इससे कहीं अच्छा है
जंगल में रहना पत्तियाँ खाना
और गिरगिटों से बातें करना।