Last modified on 19 जनवरी 2022, at 13:04

सवालों की किताब-74 / पाब्लो नेरूदा / रेयाज उल हक

किसलिए ठहरा रहता है शाखों पर
जब तक झड़ नहीं जातीं पत्तियाँ ?

और इसके पीले पतलून लटकते हुए
कहाँ रह गए हैं ?

क्या यह सच है कि पतझड़ दिखता है बाट जोहता
कि कुछ हो जाए ?

शायद काँप उठे एक पत्ती
या घूम उठे ब्रह्माण्ड ?

धरती के भीतर का चुम्बक
क्या पतझड़ का चुम्बक भाई है ?

धरती के नीचे किस वक़्त
गुलाब को मिला उसका ओहदा ?