भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सवालों की किताब- 72 / पाब्लो नेरूदा / प्रतिभा उपाध्याय
Kavita Kosh से
यदि मीठी हैं सारी नदियाँ
तो कहाँ से पाता है समुद्र नमक ?
कैसे जानते हैं मौसम
कि बदलनी है उन्हें कमीज़ ?
क्यों इतने धीरे से आती हैं सर्दियाँ
और उसके बाद इतना कम्पन ?
और कैसे जानती हैं जड़ें
कि उन्हें पहुँचना है प्रकाश तक ?
और बाद में स्वागत करती हैं हवा का
इतने फूलों और रंगों से ?
हमेशा एक सा ही रहता है बसन्त
जो दुहराता है अपनी भूमिका I
मूल स्पेनिश से अनुवाद : प्रतिभा उपाध्याय