भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सवाल / लैंग्स्टन ह्यूज़ / अमर नदीम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

2 और 2 होते हैं 4
4 और 4 होते हैं 8

पर क्या हुआ होता
अगर आख़िरी 4 देर से आता ?

और तब कैसा रहता
अगर एक 2 मैं होता ?

या फिर पहला 4 तुम होतीं
2 से विभाजित ?

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अमर नदीम
 —
लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
       Langston Hughes
               Problems

2 and 2 are 4.
4 and 4 are 8.

But what would happen
If the last 4 was late?

And how would it be
If one 2 was me?

Or if the first 4 was you
Divided by 2?