भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सवाल / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम होते हैं समझदार
कम खर्च या दूरदर्शी
दूसरों के लिए
एक सवाल, चिड़िया की तरह
फुदक कर
मेरे सामने से निकल जाता है
क्यों घटता है यह सब
तब
जब केन्द्र में मैं नहीं
कोई और होता है।