भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सहजता / जया आनंद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सहज होना
जैसे निरभ्र आकाश में
पंछी का उड़ना
श्वेत निर्झर का झरना
उदधि में उठने वाला फेनिल ज्वार
एक माँ का अपने बच्चे से दुलार
एक पत्नी का
अपने पति के लिए फुलके पकाना
रूठने पर पति का उसे मनना,

सहज होना
जैसे भाई -बहन की परस्पर लड़ाई
नाती पोतों की दादी नानी से ढिठाई,
सहज होना
जैसे कोई गीत गुनगुनाना
कुछ याद आ जाना
पलकों का भीग जाना
मन को कुछ भा जाना
कदमों की थिरकन
हल्की सी सिहरन,
सहज होना
जैसे सब में व्याप्ति
और स्वयं की प्राप्ति