भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सहपात्र / श्रीनिवास श्रीकांत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम हो चन्द्रमा
देह के सरोवर में प्रतिबिम्बित
मैं हूँ तुम्हारे नेत्रों में
जुगनुओं का टिमटिमाना

चेतना की घाटी में तुम हो
रिमझिम करती बरसात
मैं हूँ आकाश से झूलता
बादलों का चतुरंग
क्षण-क्षण अपने बदलते रूपों में
दृश्यमान

जब तुम होती हो आसपास
मैं होता हूँ अनुपस्थित
हवा के घोड़े पर सवार
तुम आक्षितिज लोप होतीं
दूरस्थ

जब तुम जागती हो
मैं होता हूँ गहन
सुखमय
निद्रा में लीन
जब मैं जगता हूँ
तुम हो जाती हो मुझमें जज़्ब

हम हो रहे निरन्तर
एक-दूसरे में छायांकित
हम क्षण-क्षण पिघल कऱ घुल रहे
एक-दूसरे में
अपने अपने पानी को बदलते
सहपात्र।