भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सहरा भी गुलज़ार भी तो हैं / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
सहरा भी गुलज़ार भी तो हैं
साथ गुलों के ख़ार भी तो हैं.
मन को मोहे मस्ती, रौनक
संग उनके आज़ार भी तो हैं.
क्यों लगती है दुनिया दुशमन
दोस्त कई दिलदार भी तो हैं.
कश्ती साहिल पर आ ठहरी
तूफ़ाँ के आसार भी तो हैं.
ख़ुशियों की न कमी है देवी
चिंता के अंबार भी तो हैं.