भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सहरा से पाती / रेशमा हिंगोरानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेहराब-ए-माह से,
हर तारा,
तीर बन के चला,
कोई नावक-ए-नीमकश,
तो कोई तन के चला !

फ़लक के वार सभी ठीक,
निशाने पे चले,
सिसकियाँ भरता रहा दिल,
उसी शजर के तले,

कि जिसकी सूखी शाख पर,
सजे हुए पत्ते,
रोज़ ही बैठते, खामोश,
निगाहें बाँधे...

कोई तो तीर,
बादलों के भी,
सीनों पे चलें,

कभी उनसे भी बरस जाएँ,
शबनमी बूँदें,

कभी तो अपना भी वीराना,

हो आबाद यहाँ !

31.07.93