भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सही संदेश ही अक्सर हमारे काम आते हैं / बाबा बैद्यनाथ झा
Kavita Kosh से
सही संदेश ही अक्सर हमारे काम आते हैं
नहीं क्यों आजकल अच्छे कभी पैग़ाम आते हैं
हमारे साथ जब तक थे बहुत इज़्ज़त मिली तुमको
हमें तारीफ़ के बदले महज इल्ज़ाम आते हैं
बढ़ाते हौसला जो भी नहीं पहचान हो पाती
मिले ख़त आजतक जितने सभी गुमनाम आते हैं
निभाने दोस्ती आते मगर वे लूटने लगते
हमेशा ठग रहे जो भी बने गुलफ़ाम आते हैं
करे वह चापलूसी अब यक़ीं करना नहीं कोई
करें हम काम जो अच्छे उसी के नाम आते हैं
मुसीबत जब कभी आती ख़ुदा ही साथ दे 'बाबा'
कभी अल्ला कभी ईसा कभी श्री राम आते हैं