Last modified on 18 अगस्त 2014, at 00:02

सहेज कर रखो हमें / मनीषा जैन

क्या तुम्हें पता है?
औरतें होती हैं
रेत के नीचे की ठंडक सी
फूलों की खुशबू सी
कल-कल बहता हुआ झरना

ऐसे सहेज कर रखो हमें
जैसे रखते हैं
फूल किताबों में
देखो हमें ऐसे
जैसे आंखों में भर कर प्राण
ऐसे छुओ हमें
जैसे छुईमुई के पेड़ को
बहुत नाजुक है हम
बहुत संभाल कर रखो हमें।