भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सहे नदी / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी से
कुछ भी न
कहे नदी ।
तन पर
बहुत चोट
सहे नदी ।
पर्वतों की
सहेजकर
लालसाएँ,
रात-दिन
चुपचाप
बहे नदी ।
आँसुओं के
दीप रह-रह
काँपते
चाँदनी का
हाथ
गहे नदी ।
लहर को
छूकर किनारा
सोचता-
कि कुछ पल
पास में
रहे नदी ।
-0-(20/3/91)-दैनिक भास्कर-2/4/95, रैन बसेरा मार्च-97)