भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साँझ हुई / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
साँझ हुई
और धूप उतर गई घाट से
रेती पर बिखर गया है गुलाल
शेष रहा है केवल एक ही सवाल
रात-हुए
राख झरेगी क्या फिर लाट से
तट पर का बरगद भी मौन हुआ
प्रश्न हुई घर की पुरखिनी दुआ
उठीं
हठी आवाजें हैं बड़के हाट से
तब से ही है ऐसा दृश्य रहा
जबसे है मन्दिर का कलश ढहा
उठे नहीं
बुढ़ऊ कल पौरी की खाट से