भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साँस रफ़्ता-रफ़्ता पिघल रही है/ विनय प्रजापति 'नज़र'
Kavita Kosh से
लेखन वर्ष: २००४
साँस रफ़्ता-रफ़्ता पिघल रही है
मोहब्बत मुझे मसल रही है
ख़्यालों की राह-राह जल रही है
चाँद से मुझको शिकवे बहुत हैं
आप से मेरे शादो-फ़रहत हैं
ख़ामुशी उसकी मुझे छल रही है
साँस रफ़्ता-रफ़्ता पिघल रही है
एजाज़े-चाँदनी बिखरा हुआ है
मुझको तस्व्वुर तेरा हुआ है
तन्हाई हर दम ख़ल रही है
साँस रफ़्ता-रफ़्ता पिघल रही है
सितारे अपनी पलकें झपक रहे हैं
तेरा हुस्न बेसुध तक रहें हैं
बुझी-बुझी मेरी नब्ज़ चल रही है
साँस रफ़्ता-रफ़्ता पिघल रही है
तुमको हर चेहरे में ढूँढ़ते हैं
बार-बार दिल के टुकड़े टूटते हैं
मंज़र यह शाम की ढल रही है
साँस रफ़्ता-रफ़्ता पिघल रही है