भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सांरग से बातें - 3 / कमल जीत चौधरी
Kavita Kosh से
एक बड़े बंगले के सामने से गुज़रते हुए
एक ख़तरनाक कुत्ता अन्दर से हम पर भौंकता है
मेरा बच्चा तर्जनी उठाकर कहता है
भयानक कुत्ते,
मैं तुझे गन मार दूँगा
सुनकर
मालिक की मूँछें ताव खाने लगती हैं
शायद उनके कुत्ते को आज तक किसी ने
कुत्ता नहीं कहा था —
तर्जनी की ठन से
मेरे बच्चे के मन से
मेरे कन्धे पर उसकी पुलक से
मेरी रेखाओं में थिरकन आ जाती है:
कुत्ते की पूँछ
हिलने लगती है
मालिक की मूँछ जलने लगती है ।