Last modified on 1 नवम्बर 2019, at 19:19

सांस मत लेना हवाओं में ज़हर है / रामकुमार कृषक

सांस मत लेना हवाओं में ज़हर है
मर न जाएँ हम यही उनको फ़िकर है

रात, आधी रात का ऐसा अन्धेरा
आज तक जिसकी नहीं कोई सहर है

घर - गली - फुटपाथ लाशें और लाशें
देखने में तो वही रोशन शहर है

रात के दिन पर परीक्षण हो रहे हैं
दोस्तो, यह इस सदी की ही ख़बर है