Last modified on 30 अप्रैल 2023, at 23:16

साउथ स्टेशन और तुम / अनुराधा ओस

जब तुम्हारी आवाज
साउथ स्टेशन से
मोबाइल की तरंगों में तब्दील होकर
सुदूर मुझ तक पहुँच रही थी

जानते हो!
उन्होंने मुझ तक
पहुँचने में
कितने पहाड़ों को छुआ होगा
उन जंगलों की जड़ी-बूटियों की सुंगन्ध
भी समेट ली होगी
उस तरफ की नदियों की
शीतल हवा भी
समेट ली होगी

उस स्टेशन पर रुकने वाली,
ट्रेनों ने देखा होगा जरूर,
मुझसे बात करते हुए
शायद रात-रानी ने चुपके से सुन ली हो हमारी बातें

और हवाओं में तैर गई मनमोहन सुंगध
जब तुमने चुम्बन लिया
शायद चूम लिया होगा उमग कर नदी ने रक्तिम कपोल किनारों के
पानी ने नाव को
पत्तियों ने ओस की बूँदों को
समूचा दृश्य साक्षी है इस प्रेम का।