भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साक़ी / इक़बाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


नशा पिला के गिराना तो सबको आता है,

मज़ा तो तब है कि गिरतों को थाम ले साक़ी।

जो बादाकश थे पुराने वे उठते जाते हैं

कहीं से आबे-बक़ाए-दवाम ले साक़ी।

कटी है रात तो हंगामा-गुस्तरीं में तेरी,

सहर क़रीब है अल्लाह का नम ले साक़ी।